दबंगों ने शराब ठेके के सेल्समैन को पीटा, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Jun 1, 2025 - 07:26
 0  126
दबंगों ने शराब ठेके के सेल्समैन को पीटा, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा में देशी शराब/बीयर ठेके पर सेल्समैन के साथ कुछ युवकों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मारपीट के शिकार सेल्समैन ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां निवासी संजय शिवहरे पुत्र शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पनयारा गांव में खुले देशी शराब/बीयर ठेके पर सेल्समैन है। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे बगल के गांव सिमिरिया निवासी एक युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ ठेके पर आया और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। संजय ने आरोप लगाया कि उक्त युवक फ्री में शराब की बोतलें उठाने लगे और गोलक में से रुपये भी निकालने लगे थे जिसका उसने विरोध किया। मारपीट की इस घटना की शिकायत पुलिस से करने पर उन लोगों ने ठेके में आग लगा देने और उसे झूठे मुकदमे में फंसा देने व जान से मारने की धमकी दी। उसने जब तक यूपी 112 पीआरबी को कॉल की तब तक वह लोग मौके से भाग गए। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि घटना संज्ञान में है, चौकी इंचार्ज को जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow