कलंक कथा में शामिल लोगों के कानून के शिकंजे में फंसने के बनने लगे आसार
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी कलंक कथा में शामिल आखिर कानून के शिकंजे में आ ही गये। सोमवार देर शाम महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद तथा तीन अज्ञात सहयोगियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नगर के सुनसान इलाकों में यह सब कब से चल रहा था यह शायद कोई भी नहीं बता सकता है हालाकि इसके प्रदर्शन को ज्यादा समय नही हुआ है और चर्चा शुरू होने के बाद यह कृत्य लोगों के निशाने पर आ गया था हालाकि लोग जानकर भी अनजान थे पर कुछ युवकों ने इस कार्य पर नजर रखने के लिए पूरा इंतजाम भी कर रखा था और वह मौका मिलते ही नगर में कलंक कथा लिखने वालो पर शिकंजा कसकर मौज करते रहे हैं लेकिन गत 17 जुलाई को अपने रिश्तेदार प्रेमी के साथ आई क्षेत्र की एक महिला को परेशान करना भारी पड गया है। सोमवार को उसने अपने पति के साथ आकर कोतवाली पुलिस को जो कहानी बताई है उससे पुलिस भी हतप्रभ है। महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि बीती 17 जुलाई को सुबह तकरीबन 10:30 बजे गांव के ही व रिश्ते के देवर उसके घर आए तथा उसके पति से कालपी जाने के लिए मोटरसाइकिल मांगी उस दौरान मेरे आंख में तकलीफ होने के कारण मेरे पति ने मोटरसाइकिल मांगने आए देवर से मुझे भी कालपी दिखाने के लिए कहकर भेज दिया था जब मोटरसाइकिल वनखण्डी देवी मंदिर से आगे जाने लगी तो मैने कहा कहा ले जा रहे हो तो उसने बोला आगे काम है। लेकिन वह जगँल में सुनसान जगह पर ले गया था और उससे जोर जबरदस्ती करने लगा था इसी बीच वह चिल्लाई तो तीन अज्ञात लोग भी मौके पर आ गए और वह भी उसकी साडी का पल्ला हटाकर जोर जबरदस्ती करने लगे तथा वीडियो बना लिया था हालाकि जैसे तैसे वह उन युवको के चंगुल से छूटकर रिश्तेदार के साथ राजघाट पहुची और वहां से किसी साधन से गांव पहुंच गई थी। युवको ने वीडियो वायरल कर दिया है जिसे देख महिला तथा उसके परिजन सकते में आ गए और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने सोमवार की देर शाम महिला के पति की तहरीर पर ग्राम निवासी हीरा सिंह तथा जँगल में वीडियों बनाकर महिला का उत्पीड़न करने वाले तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 354,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले के विवेचक मुहम्मद अशरफ के अनुसार मामले मे सभी बिन्दुओ पर जाच की जा रही है जो भी हकीकत सामने आयेगी।
What's Your Reaction?