काशीराम कॉलोनी के शेष आवासों के आवंटन प्रक्रिया जल्द होने के आसार
व्यूरो के के श्रीवास्तव
स्थान -- जालौन
कालपी (जालौन) कांशीराम शहरीय आवासीय कॉलोनी में शेष बचे 115 आवासों को पात्र गरीबों को आवंटित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने बताया कि काशीराम शहरीय आवासीय कॉलोनी में 744 आवास कार्यदायी संस्था के द्वारा बनाए गए थे, जिसमें 637 आवासों को आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष बचे 115 आवासों को पात्र लोगों को आवंटित करने के लिए आवेदन दिए जा चुके हैं। राजस्व कर्मचारियों के द्वारा आवेदकों के आवेदन पत्रों में जांच चल रही है, जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र लोगों को आवास आवंटित कर दिए जाएंगे। काशीराम आवासीय कॉलोनी के परिसर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की अलग से तैनाती की गई है। सुबह-शाम सफाई की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा काशीराम कॉलोनी के वाशिंदों को बिजली, पानी आदि की सुविधा बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा पुख्ता इंतजाम कराये जा रहे हैं।
What's Your Reaction?