एक हजार कंबलों की आई खेप,जल्द होगा वितरण- तहसीलदार
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कालपी (जालौन) शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए निराश्रितों एवं असहायों को सर्दी से बचाव के लिए कालपी तहसील में 1 हजार कंबलों की नई खेत आ गई है। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने बताया कि लेखपालों के माध्यम से गांव-गांव में पात्र लोगों को जल्द ही कंबलों का वितरण कर दिया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि 11 सौ कंबलों को पहले ही जरूरतमंदों को वितरण किया जा चुका है। दूसरी बार बांटने के लिए 2 हजार कंबलों की डिमांड की गई थी, फिलहाल 1 हाजत कंबल आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कई स्थानों में कंबलों का वितरण किया गया है। उन्होंने विभिन्न स्वयं संस्थाओं के संचालकों से भी सहयोग करने की अपेक्षा की है।
What's Your Reaction?