वरिष्ठ निरीक्षक सतपाल सिंह ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी बुधवार को कोतवाली कालपी के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने खेराबंदी करके न्यायालय से फरार चल रहे। एक वारंटी को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ पाल पूर्व प्रधान ग्राम उरकराकला कालपी के खिलाफ एक अपराधिक मुकदमा अदालत में चल रहा था। लंबे अरसे से रमेश सिंह अदालत में हाजिर नहीं हो पा रहा था। इस वजह से न्यायालय के द्वारा रमेश सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट तथा कुर्की करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली तभी वरिष्ठ निरीक्षक सत्यपाल सिंह के पुलिस टीम में उरई के चुर्खी रोड से रमेश सिंह को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आवश्यक लिखा पढ़ी करके रमेश सिंह को न्यायालय में पेश किया गया है।
What's Your Reaction?






