आवकारी तथा पुलिस विभाग ने दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

May 7, 2025 - 20:06
 0  129
आवकारी तथा पुलिस विभाग ने दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन

कालपी (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर आवकारी तथा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कई ग्रामों में मदिरा की दुकानों, चाय-परचून दुकानों तथा होटल ढाबों में छापा मारकर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई स्थानों की तलाशी भी ली गई। 

विदित हो कि पिछले दिनों जोल्हूपुर मोड़ में कई स्थानों में ढाबों तथा गुमटियों में मादक पदार्थ बिकने की खबरें मिल रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आवकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम के द्वारा जोल्हूपुर मोड़, बैरई, न्यामतपुर आदि दुकानों, होटल ढाबा व गुमटियां में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ बरामद नहीं हो सका। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की मादक पदार्थ की बिक्री कतई ना करें तथा ना ही भंडारण करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया।इस दौरान बोतलों की सील पैक देखी गई, अभिलेखों से स्टाक का मिलान किया गया। लाइसेंसधारकों को चेतावनी दी गई कि निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें एवं किसी भी प्रकार की मिलावट या गड़बड़ी कतई ना करें। उन्होनें कहा कि अगर गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आता है तो प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चेकिंग अभियान की खबर सुनकर दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow