राशन की मॉडल शॉप का निर्माण कराने के लिए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने किया 16 जगह का चयन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी जिला प्रशासन निर्देश पर राशन की मॉडल शॉप का निर्माण कराने के लिए उपजिलाधिकारी केके सिंह तथा तहसीलदार ने शेर बहादुर सिंह ने गांव-गांव में स्थलीय निरीक्षण करके 16 स्थानों में जमीन का चयन किया। जमीनों की स्वीकृति हो जाने के बाद मनरेगा निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
विदित हो कि शासन की योजना के तहत कदौरा एवं महेवा विकास खंड के 16 ग्रामों में मॉडल शॉप का निर्माण कराया जाना है। मॉडल शॉप के लिए 484 वर्ग फिट जमीन की आवश्यकता होगी तथा साढ़े आठ रुपए लागत आएगी। जमीन का चयन करने के लिए उपजिलाधिकारी केके सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायाब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन तथा खंड विकास अधिकारियों के साथ इटौरा गुरु, भदरेखी, चमारी, अमीषा, तहारपुर, सुरौली, मैनूपुर, गुढ़ा खास, सिमरा शेखपुर आदि 16 ग्रामों में जाकर सरकारी जमीनों का चयन किया। तहसीलदार के मुताबिक मॉडल शॉप पंचायत भवन या सार्वजनिक स्थान के अंदर आबादी के नजदीक रहेगी। जिससे लाभार्थियों को खाद्यान्न लेने में असुविधा न हो। चयनित स्थल किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति के घर पास नही होगा, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो। चयनित स्थल सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ हो तथा खाद्यान्न स्टेप डोर डिलीवरी वाहन के द्वारा पहुचाई जा सके। मॉडल शॉप बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को सहूलियत हासिल होने लगेगी।
What's Your Reaction?