जन्माष्ट्मी पर्व पर निकलेगी भव्य लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा

कालपी जालौन धर्म नगरी कालपी के विख्यात धर्म स्थल माँ वनखण्डी देवी मन्दिर के महंत श्री जमुनादास जी महाराज ने अवगत कराया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा जन्माष्ट्मी को दिनांक 16 अगस्त को शाम 4 बजे धूमधाम से निकाली जे।
उन्होंने बताया कि वनखण्डी देवी मन्दिर से शुरू हो कर पालकी यात्रा नगर पालिका चौराहा, फुलपावर चौराहा, कोतवाली, गणेश मन्दिर, पुरानी इलाहाबाद बैंक खोया मंडी होते हुए वापिस वनखण्डी देवी मन्दिर में पहुंच कर समापन होगा l
फोटो - महंत जमुना दास महाराज
What's Your Reaction?






