वाह रे शिक्षा विभाग 40 छात्रों पर एक अध्यापक उसको भी तीन-तीन विद्यालयों की जिम्मेदारी

Jan 31, 2024 - 19:11
 0  55
वाह रे शिक्षा विभाग 40 छात्रों पर एक अध्यापक उसको भी तीन-तीन विद्यालयों की जिम्मेदारी

 जिला संवाददाता कृष्णकांत( के 0के )श्रीवास्तव 

कालपी (जालौन) कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कुल छात्राएं 40 शिक्षक के नाम पर एक इंचार्ज प्रधानाध्यपक जिसके पास तीन विद्यालयों की जिम्मेदारी इसके अलावा न कोई अध्यापिका न अध्यापक अब आप बताएं क्या भविष्य होगा इस विद्यालय में पढ़ने वाली 40 छात्राओं का ! तो जानिए पूरी हकीकत बात करते हैं नगर कालपी के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रावगंज की इस विद्यालय में 40 छात्राओं का नामांकन है बुधवार 31 जनवरी को जब पता चला उक्त विद्यालय में नायव तहसीलदार हैं तो हम भी पहुंचे पर थोडा़ लेट हो गये जब तक साहब निकल चुके थे ! अन्दर जाकर देखा तो मात्र आठ छात्राएं उपस्थित थीं जो आपस मे बतिया रही थीं बाहर एक बहन जी बैठी थी उनका नाम है ऊषा सिंह जब उनसे बात हुई तो उन्होंने ने बताया में तो शिक्षा मित्र हूं वो भी यहां तैनात नहीं हूं साहब लोगों ने मुझे यहां लगा रखा है !

जब प्रधानाध्यपक के बारे में पूछा तो बताया गया ओम प्रकाश रायक्वार जी हैं जिनके पास तीन विद्यालयों का चार्ज है वो भी नगर के एक छोर से दूसरे छोर यानी पहला प्राथमिक विद्यालय राजघाट दूसरा उससे एक किलोमीटर दूर यह कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रावगंज और तीसरा पहले से दो ढाई किलोमीटर दूर उच्च माध्यमिक विद्यालय तरीवुल्दा ! 

माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा बताएंगे कि ऐसे में इन विद्यालयों मे शिक्षा के लिए आये नौनिहालों के भविष्य का निर्माण किस तरह से हो रहा है ! आप जबाव दें कि कैसे सच होगा सरकार का मिशन बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ क्यों बच्चों और उनके अभिभावकों को धोखा दिया जा रहा है आखिर क्यों नौनिहालों के जीवन को अंधकार में धकेल रहे हो ! इसका जबाव दो और इसका निवारण करो बच्चों के भविष्य को अंधे कुंएं मे मत धकेलो ईश्वर आपको कभी माफ नहीं करेगा ऐसे विद्यालय बन्द करवा दो तभी आपका और इन नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित होगा !क्या एक शिक्षा मित्र 40 जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को शिक्षा दे सकता है अगर नहीं तो बन्द करो ऐसे विद्यालय जिसमें छात्र है पर शिक्षक नहीं हैं! कमोवेश कालपी नगर की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का यही हाल है जो पूरी तरह ध्वस्त है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow