थाना दिवस पर आए 17 मामले, मौके पर केवल तीन का निस्तारण

Aug 12, 2023 - 18:29
 0  52
थाना दिवस पर आए 17 मामले, मौके पर केवल तीन का निस्तारण

अमित गुप्ता

संवाददाता

 कालपी /जालौन कालपी जालौन कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी मे तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में 17 प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिसमें 3 मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया कोतवाली के मीटिंग हॉल में आयोजित समाधान दिवस मे ग्राम सरसेला निवासी पान सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि गांव आने जाने वाली सरकारी रास्ता मे दो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं बाबूराम निवासी मुहल्ला उदनपुरा ने प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की है कि प्रार्थी के सरकारी वटवारे वाली जमीन की पैमाईश कराई जाये

आफाक फातिमा निवासिनी हैदरी पुरा कालपी ने शिकायत की है कि वादिनी के घर में दबंग लोगों का कब्जा है जिसे खाली कराया जाए रविकांत निगम ने वादी की अनुपस्थिति में पड़ोसी के द्वारा घर गिरने की शिकायत की

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामलों को निपटाने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा नगर पालिका के कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों को मौके पर भेजा गया है उन्होंने बताया कि मामलों को गुणवत्ता पूर्वक निपटाया जाएगा एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने बताया कि समाधान दिवस में मामले 17 प्रस्तुत किए गए हैं जिनमें 3 को मौके पर निस्तारित कर दिया गया है शेष

मामलों को निपटाने के लिए पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है इस मौके पर अतिरिक्त इस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, दरोगा अमर सिंह, चेतराम बुंदेला, लेखपाल सदर जितेन्द्र कुमार यादव, प्रमोद द्विवेदी, , रवि कुमार संजय,प्रशांत गौतम, अभिषेक यादव,प्रियंका सिंह, राजेश कुमार, रश्मि गौतम,रामराज सिंह , राहुल कुमार,विजय आनंद, सचिन गुप्ता,लेखपाल वृजेश सिंह चौहान पीएलवी समेत जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद रहे

फोटो- समस्याओं को निपटाते तहसीलदार तथ अन्य अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow