छौंक गांव में 40 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे क्रॉसिंगओवर ब्रिज

Sep 13, 2025 - 19:32
 0  114
छौंक गांव में 40 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे क्रॉसिंगओवर ब्रिज

कालपी (जालौन ) रेलवे लाइन को पार करने के लिए ग्रामीण तथा राहगीरों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए निकटवर्ती ग्राम छौंक में 40 करोड़ रुपए की लागत से ओवर ब्रिज निर्माण की योजना तैयार की गई है। एन ओ सी मिलने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

 विदित हो कि कालपी उरई रेलवे ट्रैक में समपार फाटक नंबर 190-193 रेलवे क्रॉसिंग ग्राम छौंक में निकली हुई है। इस रेलवे फाटक की लाइन पार करके ग्रामीण तथा राहगीर गुजरते रहते हैं। कभी कभार ट्रेन गुजरने की वजह से रेलवे फाटक बंद हो जाता है। इससे राहगीरों तथा वाहन चालकों को लंबे समय इंतजार करना पड़ता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए रेलवे विभाग ने छौंक समपार फाटक में 40 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे क्रॉसिंग में साढे 7 मीटर चौड़ाई का रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की योजना तैयार की है। रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता तथा क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र सिंह निरंजन ने वर्तमान स्थिति का सर्वे किया है। दरअसल जो समपार फाटक बना है। ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद समपार फाटक को बंद करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। इसके लिए उपजिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी को अवगत कराया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow