पेयजल समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने जल शक्ति मंत्री को दिया ज्ञापन

Aug 12, 2023 - 18:39
 0  56
पेयजल समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने जल शक्ति मंत्री को दिया ज्ञापन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा /जालौन नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे के द्वारानगर व क्षेत्र की पेयजल की भारी समस्या को लेकर जल शक्ति मंत्री को पानी की टंकी पर नये ट्यूबवेल के नया निर्माण कराने की मांग की जिससे नगर व क्षेत्र में इस समस्या का समाधान हो सके

नगरबाग ग्रामीणचार में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है बुंदेलखंड के क्षेत्र देश के उन इलाकों में गिना जाता है जहां पर सबसे अधिक पानी की पानी की समस्या रहती है पारंपरिक जल स्रोतों के विस्तार होने से आधुनिक जल स्रोतों के जरिए पानी की सप्लाई से लोगों की प्यास नहीं बुझ पा रही है सबसे अधिक समस्या नगर क्षेत्र को हो रही है जबकि नई नवेली शुरुआत के कारण जल जीवन मिशन के तहत काफी हद तक काबू पाए जाने के प्रयास जारी हैं लेकिन नगर क्षेत्र की आबादी में लगातार हो रही बढ़ोतरी से इसमें जो भी संसाधन है उन संसाधनों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन ना काफी है वही पारंपरिक जल स्रोत जैसे कुए हेड पंप आदि पूरी तरह से खराब है नगर क्षेत्र में 13 कुए हैं जो कि अब कूड़े फेंकने के काम आ रहे हैं वही 250 करीब हैड पंप भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं जबकि जल संस्थान की दो टांकियां बनी हुई है तथा पांच ट्यूबेल से डायरेक्ट सप्लाई दी जा रही है फिर लोग प्यासे हैं जबकि जल निगम ने एक टंकी व ट्यूबवेल का भी निर्माण करवाया लेकिन जगह लीकेज के कारण आधे से अधिक पानी बर्बाद होकर नालियों से बह रहा जबकि नगर निवासियों शकील खान अनिल सिंह वेद प्रकाश मोहन सिंह खान साजिद अंसारी नवाब रानी मोहम्मद भाई अनीश राहीन राम लखन आदि ने कई बार इस बारे में जल संस्थान भजन निगम को अवगत भी कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इस कारण नगर वासियों में गुस्सा भी है कई बार प्रदर्शन भी हुए लेकिन अधिकारियों का एक राटा रटाया जवाब सामने आने से लोग शांत रह जाते हैं इस बार और अधिक अच्छे तरीके से कार्य करने कीआवश्यकता है तभी नगर वासियों की प्यास को बुझाया जा सकता है ज्ञापन में अवगत कराया है कि कुछ ऊंचाई के मोहल्ले जैसे हवेली पुराना बाजार ईदगाह सब्जी मंडी इस्लामाबाद आदि मोहल्ले अपनी एक-एक बूंद को तरस रहे हैं लेकिन जल संस्थान बाद जल निगम एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारियां को डालकर अपना पल्ला जल रहे हैं

नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने जल समस्या को लेकर उठाया कदम 

कदौरा जालौन नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे जानकारी देती है बताया कि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को लिखित पत्र दिया गया है जिसमें तीन ट्यूबवेल व 2 पानी की टंकी के निर्माण के लिए अवगत कराया है नगर व क्षेत्र जल आपूर्ति हो सके और विकराल समस्या का समाधान हो सके उन्होंने आगे बताया कि नगर में कई इलाकों में लीकेज के लिए जल संस्थान के कर्मचारियों को अवगत कराया गया है इन समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow