काशीराम कॉलोनी में कई लोगों ने किया अवैध कब्जा
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा नगर पंचायत की लापरवाही के चलते कदौरा मेला ग्राउंड में स्थित काशीराम कॉलोनी में कई लोगों का अवैध कब्जा बताया जा रहा है कुल मिलाकर वहां पर आवे तरीके से लोगों ने अपना आशियाना बना रखा है आए दिन झगड़ा फसाद भी होता है आपको बताते चलें कि कदौरा नगर स्थित में काशीराम कॉलोनी में नगर पंचायत एवं शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते काशीराम कॉलोनी में कई लोग आवे तरीके से बना रह रहे हैं न वहां पर कोई कॉलोनी आवंटित की गई है जिसे चाहा वहां अपना आशियाना बना दिया है ज्ञात हो कि नगर पंचायतकदौरा से इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने यह भी बताया कि कई लोगों को कॉलोनी आवंटित की गई है। पर सबसे ज्यादा लोग कॉलोनी पर अवैध कब्जा किए हुए हैं गरीबों के लिए आशियाना नहीं है जिस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है लोगों को रहने के लिए छठ प्राप्त हो रही है देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लगभग लोगों को मिल रहा है पर कदौरा नगर पंचायत में बैठे कुछ बाबू योग को इस बात की जानकारी है या नहीं की कदौरा नगर पंचायत के अंडर में आने वालीकाशीराम कॉलोनी में कितने लोगों का अवैध कब्जा किया हुआ है और कितने लोगों को कॉलोनी आवंटन की गई हैक्या नगर पंचायत कदौरा की लापरवाही के चलते पात्र लोगों को कॉलोनी मिल रही है या फिर अपात्र लोगों कॉलोनी पर कब्जा किए हुए हैं अब देखनाइस बात की खबर नगर पंचायत का दौर के योग एवं बाबू को है या नहीं और इसको लेकर क्या कार्रवाई करते हैं
इनसाइड
काशीराम कॉलोनी में कई अवैध लोगों का कब्जा नगर पंचायत कदौरा की लापरवाही के चलते देखा जा सकता है कि पात्र लोगों को कॉलोनी आवंटित की जाती है या नहीं फिर आपात लोगों का व्रत कब्जा काशीराम कॉलोनी पर बना रहेगा या नहीं या इसकी सत्यता से जांच हो जाए तो कई पत्रों को कॉलोनी मिल सकती है
What's Your Reaction?