यमुना नदी का जल स्तर बढ़कर 100.03 मीटर पहुचकर स्थिर हुआ

Jul 30, 2023 - 17:08
 0  84
यमुना नदी का जल स्तर बढ़कर 100.03 मीटर पहुचकर स्थिर हुआ

अमित गुप्ता

 संवाददाता

कालपी/जालौन रविवार को यमुना नदी का कालपी में जलस्तर दोपहर को स्थिर हो गया है रविवार की दोपहर जलस्तर 100.03 मीटर पर पहुच कर स्थिर हो गया है।

केंद्रीय जल आयोग कालपी केंद्र के प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि शनिवार को जलस्तर 99.85 मीटर पर था लेकिन रविवार को सुवह 8 बजे जलस्तर 100.02 मीटर पर पहुंच गया था लेकिन दोपहर 2 बजे कालपी मे जलस्तर 100.03 मीटर पर हो गया । इस प्रकार मात्र 1-2 सेमी की मामूली तरीके से वृद्धि हो कर स्थिरता हो गई है। कालपी मे खतरे का निशान 108 मीटर पर दर्ज हैं।

 विभागीय सूत्रों ने उम्मीद जताई है कि रविवार को जल स्तर स्थिर रहेगा। बताते हैं कि यमुना नदी का जलस्तर बारिश की वजह से मामूली तरीके से वृद्धि हुई है लेकिन रविवार को जलस्तर में किस प्रकार जाने की वजह से तटवर्ती ग्रामों में रहने वाले लोगों तथा प्रशासन के द्वारा राहत महसूस की गई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow