मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा रैली

Aug 13, 2023 - 17:18
 0  107
मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा रैली

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर क्योलरी व खकसीस में दिन रविवार को पंच प्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के तहत केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में बाईक तिरंगा यात्रा निकाली गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम केंद्रीय राज्यमंत्री ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए इसके उपरांत कार्यक्रम आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और कार्यक्रम को गति प्रदान की इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और भा ज पा सरकार देश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है उन्होंने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के पंच प्रण संकल्प को बताया और उसके महत्व को बताया इसके बाद मुख्य अतिथि ने तिरंगा यात्रा के साथ चलते हुए ग्राम क्योलरी पहुंचकर कार्यक्रम को सम्बोधित किया और वहां से तिरंगा यात्रा लकेर खकसीस पहुंचे जहां ओर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जन समूह से आजादी के पावन अवसर पर अपने अपने घरों पर तिरंगा फ़ेराये जाने की अपील की इसके बाद तिरंगा यात्रा कमसेरा की ओर कूंच कर गयी इस अवसर पर नदीगांव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल खकसीस जिला पंचायत प्रतिनिधि राम सनेही सिंह नदीगांव बी डी ओ गौरव कुमार ए डी ओ पंचायत राकेश त्रिपाठी सचिव गन्धर्व सिंह रोहित कुमार तीतरा खलीलपुर प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह परिहार खेराबर प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह गन्थरा प्रधान राकेश कुमार विरोरा प्रधान मंशाराम वर्मा खसीस प्रधान अनिल शिवहरे तीतरा खलीलपुर सहकारी समिति अध्यक्ष अनूप पटेल विवेक पटेल प्रदीप कुमार सहित भा ज पा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow