व्यापारी ईमानदारी से व्यापार कर जमा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए रहे तैयार

Aug 4, 2024 - 08:00
 0  121
व्यापारी ईमानदारी से व्यापार कर जमा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए रहे तैयार

कोंच (जालौन) -नगर में एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी व्यापार कर विभाग की समाधान योजना में पंजीकृत होने के बाद भी टैक्स जमा नही कर रहे है करोड़ो की बकायेदारी से परेशान व्यापार कर विभाग के सहायक आयुक्त अपनी टीम के साथ शनिवार को कोंच पहुँचे जहां व्यापरियों में हड़कम्प मच गया जिसको लेकर उन्होंने व्यापारियों से टैक्स जमा करने की अपील की।

व्यापार कर जमा करने में यहां के व्यापारी बहुत पीछे है विभाग की समाधान योजना में 100 से अधिक व्यापारियों ने अपना पंजीकरण कराया था जिसके बाद उन्हें 1 प्रतिशत टैक्स जमा करने को कहा गया था लेकिन व्यापारियों ने एक प्रतिशत भी टैक्स जमा नही किया जिस कारण व्यापार कर की बकायदारी बड़ती चली गयी जिससे प्रदेश में जनपद की स्थिति खराब हो गयी व्यापार कर के सहायक आयुक्त बताते है कि व्यापार कर जमा नही करने के मामले में प्रदेश में 75 वे स्थान पर पहुच गया है जबकि वह लोग निरन्तर व्यापारियों से व्यापार कर जमा करने की बात कह रहे है शनिवार को सहायक आयुक्त आशीष मिश्रा राज्य कर अधिकारी राजीव तिवारी विवेक कुमार अभिषेक वर्मा रवि पाल कोंच पहुँचे उन्होंने व्यापारियों की दुकानों पर जाकर व्यापार कर जमा करने की अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी ग्राहक को जीएसटी की रशीद दे और उस रसीद पर माल खरीद और टैक्स का पूरा व्यौरा अंकित करें उन्हें दुकानों पर बिल बुक नही मिली न ही दुकान पर जीएसटी नम्बर लिखा मिला जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए दुकानदारो को नोटिस देने की बात कही सहायक आयुक्त ने बताया कि समाधान योजना में व्यापारियों को मात्र एक प्रतिशत टैक्स जमा करने को कहा गया था लेकिन व्यापारियों ने अब तक एक प्रतिशत भी जमा नही किया जिससे विभाग की स्थिति प्रदेश में 75 वे स्थान पर टैक्स जमा न करने के मामले में पहुच चुकी है उन्होंने कहा कि टैक्स जमा न करने बाले व्यापारियों की सख्ती के साथ रिकबरी कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow