मासूम बच्ची के साथ दरिन्दे ने की हैवानियत,आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कोंच (जालौन) थाना कैलिया के एक ग्राम में मासूम बच्ची के साथ एक दरिंदे ने हैबानियत कर डाली और जब बच्ची के पेट मे दर्द हुआ और माँ के पूंछने पर बच्ची द्वारा घटना की जानकारी की गयी शिकायत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ले आयी और मासूम को मेडीकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
थाना कैलिया क्षेत्र के एक ग्राम में 5 वर्षीय बच्ची के साथ एक पड़ोस में रहने बाले युबक ने दरिंदगी का खेल एक माह पूर्व मोवायल दिखाने के बहाने अपने घर पर खेल डाला तभी से मासूम की हालत खराब रहने लगी और जब उसे तकलीफ हुई तो परिवारजनों ने उसे चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने इंफेक्शन होने की बात कही लेकिन मासूम द्वारा माँ के पूंछने पर उक्त घटना का खुलासा हो सका घटना की जानकारी होते ही परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ ग्राम में पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये जहां पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर मासूम को मेडीकल परीक्षण हेतु भेज दिया और पुलिस विधिक कार्यवहीँ में जुट गई है।
What's Your Reaction?






