आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एकल अभिनय का हुआ आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। जनपद के श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल मैं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के सन्दर्भ में एकल अभिनय एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर एन सी सी कैडेट्स तथा छात्र छात्राओं ने एकल अभिनय के अनेक प्रसंग प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में सोनिका गौतम द्वारा प्रस्तुत झांसी की रानी एवं कशिश द्वारा प्रस्तुत कैप्टन लक्ष्मी सहगल की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर अनेक छात्र छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता डॉ विनीत राठौर ने अपने गायन से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर आयोजित सभा को विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती दुर्गा देवी दुबे, नवीन तिवारी, रामबाबू चौरसिया तथा एन सी सी प्रभारी विजय कुमार दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने सभी छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ शशिशेखर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में राहुल चौहान, यशेन्द्र सिंह, सुधीर दुबे, होशियार सिंह राजपूत, ऋषभ पाण्डेय, मधू सिंह, डॉ सुवृत्ता दीक्षित, रचना सिंह सीमा त्रिपाठी आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अन्त में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस तिरंगा यात्रा में एन सी सी कैडेट्स सहित सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?