गौशाला समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, गौशाला का किया गया निरीक्षण
वीरेंद्र सिंह सेंगर
मुरादगंज औरैया। जनपद औरैया के मुरादगंज में आज भगवान श्री राम कृष्ण जाने गौशाला समिति व गौरक्षा दल की विशेष बैठक अयाना रोड सुदामा कुटी मुरादगंज में संपन्न हुई जिसमें जनपद में लगातार गौवंशों की ख़राब दुर्दशा पर गहनता से चर्चा हुई।
बताते चलें कि बैठक में मौजूद लोगों ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण के लिए मुरादगंज से शिखरना के लिए प्रस्थान किया जब गौरक्षों की टीम राम दरबार मंदिर सिखरना महंत श्री मोनी बाबा के पास पहुंची तो वहां पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई जब हमारे संवाददाता ने उनसे गौशाला की जानकारी मांगी तो उन्होंने उसे गौशाला की पूरी हकीकत बयान की और हमारे कैमरामैन ने वह सारे दृश्य अपने कमरे में कैद कर लिए जहां पर सैकड़ो का वंशों की हड्डियां चारों तरफ विखरी हुई पाई गई इसके पहले भी कई बार गौरक्षों ने इस तरह की शिकायतें शासन व प्रशासन से की लेकिन मामला जस का तस रहा गोवंशों की llइतनी बदतर स्थिति शायद मुस्लिम देशों में भी नहीं होगी जो हमारे देश में देखने को मिल रही है जिस देश में गौ माता पूजी जाती हैं इस देश में गौ माता की हत्या होती है जिस देश में सनातन की सरकार हिंदुत्व की सरकार हो उसे देश में गौ माता की हत्या होती है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अगर गौ माता नहीं होगी तो सनातन धर्म ही नहीं होगा।
What's Your Reaction?