नवीन गल्ला मंडी कालपी परिसर में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप

रिपोर्ट अमित गुप्ता
कालपी /जालौन कालपी रविवार को नवीन गल्ला मंडी कालपी के परिसर में अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया सूचना पाकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुवह करीब 8 बजे
गल्ला मंडी के परिसर मे स्थित व्यापारी शिवपाल सिंह की आढ़त छुन्ना ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी कोतवाली के दरोगा चेतराम बुंदेला दलबल सहित मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने जायजा लिया जानकारी करने पर पता चला कि मृतक नरसिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी सिकंदरा देवीपुर डेरा का रहने वाला है पत्नी का नाम मीरा बताया गया है इस सम्बंध मे गल्ला मंडी में काम करने वाले पल्लेदारों ने बताया कि नरसिंह चार-पांच से दिनो से काम के चक्कर में यही आया था लेकिन हर हमेशा शराब के नशे में रहने के कारण इसको किसी ने कम पर नहीं लगाया मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चेतराम बुंदेला के द्वारा पहचान करके युवक के परिवारजनों को सूचित किया जा रहा है
What's Your Reaction?






