नाली विवाद को लेकर गांव में दो पक्षों में चले लाठी डंडे

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव
उरई /जालौन गांव में नाली के पानी को निकालने को लेकर दो पक्षो में हुये विवाद में पीड़ित पक्ष के द्वारा कोतवाली कालपी में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मैजूद खान पुत्र इदरीश खान निवासी ग्राम गुलौली ने कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे घर के पास पानी निकासी के लिये नाली बनी हुई है। शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे पड़ोसी रजीउल्ला, आसिफ, मुंतसी व मुहिब खा आये कहने लगे कि नाली बन्द कर लो। मैंने जब इंकार किया तो सभी लोग उत्तेजित हो गए तथा लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मेरे भाई, बहु बचाने को आये तो आरोपी उनके साथ भी मारपीट व गाली गलौज करने लगें तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई है।राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित की। तलाश में लगे है जल्द ही उन्हे पकड लिया जायेगा
What's Your Reaction?






