तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना दिवस

Aug 26, 2023 - 18:14
 0  89
तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना दिवस

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर कोतवाली तथा थाने में महीना के दूसरे तथा चौथे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस (जनसुनवाई केन्द्र) का आयोजन किया जाता है। इसी के चलते आज सुबह 11बजे से कालपी कोतवाली में तहशीलदार शेर बहादुर सिंह के नेतत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पुरी तहसील क्षेत्र से आए फरयादियों की ओर से 12 शिकायतीपत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमे 9 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से जुड़े शेष 3 पुलिस विभाग के थे। कालपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल तीनो प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया तथा शेष बचे शिक़ायत पत्रों को उनके विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि लेखपाल मौके पर जाकर ईमानदारी से जल्द से जल्द इसका निस्तारण कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराए । तहसीलदार कालपी ने लेखपालों को दिए सख़्त निर्देशों में कहा कि इस पर कोई हीलाहवाली बर्दास्त नही की जाएगी । थाना दिवस के मौके पर उपस्थित लोगों में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ़, उप निरीक्षक राजेश सिंह,सत्यपाल, वसीम खान, अमर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चेतराम बुंदेला, प्रदीप मिश्रा, प्रमलेश कुमार, अमित यादव लेखपाल प्रमोद दुबे,जितेंद्र सिंह, विद्यासागर, मौजुद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow