राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ की साप्ताहिक मीटिंग की हुई संपन्न
वीरेंद्र सिंह सेंगर
बबीना झांसी। आज दिनांक 14/08/2023 को राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी की बबीना टीम की मीटिंग जिला महामंत्री जी के निवास के पास मंदिर पर संपन्न हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें सभी के वाहन पर संघठन का नाम, कावड़ यात्रा में संगठन का पूरा सयोग और बढ़ चढ़ कर हिस्सा हो,गौ माता से संबंधित सभी जानकारियां ग्रुप पर डाली जाएं उसपर तुरंत एक्टिव होकर गौ माता की सेवा के लिए सभी गौ सेवक जाए , संगठन के सभी उच्च पदाधिकारी सदैव मदद के लिए खड़े हुए है,काफी संख्या में नए लोग जुड़े जिसके खंड स्तर पर लोगों का जोड़ने का काम शुरू किया जिसमें अमित जी द्वारा मातन मोहल्ला और दादा परिहार जी द्वारा बेजपुर गांव के लोगो को संघठन की सदस्यता दिलवाई।संघठन द्वारा प्रत्येक मीटिंग में गौ रक्षा की सेवा रक्षा के लिए कुछ धन राशि सभी के द्वारा जोड़ी जाएगी जिससे गौ सेवा कार्य में कोई रुकावट न आए, ज्यादा से ज्यादा संख्या में खंड गांव मोहल्ला में प्रत्येक घर में एक गौ सेवक हो इस बात कर जोर दिया गया।
इसके साथ ही संगठन में दिन रात कार्य कर रहे संतोष जी शिवम जी नितिन जी रितिक जी द्वारा सेवा को सरहाया गया,कावड़ यात्रा के कार्यक्रम के बाद प्रतिदिन जांच अभियान चलाया जाएगा जिसमें टीम बना कर बारी बारी सभी लोग रात्रि चेकिंग करेंगे।
इस बैठक संगठन के प्रदेश सचिव के के तिवारी में आना हुआ जिन्होंने गौ सेवकों द्वारा गौ माता के लिए सेवा करने के लिए जागरूक कर हौंसला बढ़ाया,गौ सेवकों को संगठन द्वारा की जा रही गौसेवा के बारे में बताया साथ में बबीना में गौचर भूमि की नपाई और खाली करने का कार्य संघठन करेगा यह बात रखी , बबीना में शासन द्वारा दी गई पशु एम्बुलेंस का संचालन या तो बीडीओ सही ढंग से संचालित करें या गौ सेवकों को दें बात रखी गई, जब तक शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस नहीं मिलती है निजी खर्च से एम्बुलेंस की व्यवस्था प्रदेश सचिव के के तिवारी जी द्वारा निजी खर्च से की जाएगी।
मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव, प्रदेश सचिव केके तिवारी, प्रशांत ठाकुर जिलाअध्यक्ष झांसी , प्रथम टंडन जिला उपाध्यक्ष झांसी, रणवीर पहलवान जिला महामंत्री, अभिषेक जैन नगर अध्यक्ष, दीपक रावत नगर मीडिया प्रभारी, शिवम यादव, रौनक , आशीष , रॉनी, रितिक यादव , अनिकेश, अभिषेक , रितिक माते ,अन्नु , अजीत, पुषुत्तम, यशवंत , मिथुन, राजा, विशाल , मोहित ,अभिषेक पाल, दीपक , अंकित , अर्चित, दादा परिहार, राजीव, संदीप ठाकुर , अभिषेक गिरी आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?