पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
के 0 के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख
पूछ ( झांसी ) माननीय बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह महोदिया झांसी के आदेश के अनुपालन में एवं
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी झांसी के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय मोठ देवेंद्र नाथ मिश्र के के निकट मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जे 0 पी पाल थाना पूछ ( झांसी ) कुशल के नेतृत्व में जनपद में चलाएजा रहे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम अभियान के तहत / जैसे वांछित अपराधी वाहन चोर लुटेरे संदिग्ध व्यक्ति पतारसी सुरागरसी के दौरान आज मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना कोतवाली पूछ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर माननीय न्यायालय जे 0 एम महोदय द्वारा निर्गत वारंट संबंधित केस संख्या 392/016 धारा 60/72 E X A C T से संबंधित 0 1 -- नफ़र वारण्टी अभियुक्तो रामकिशोर उर्फ सोनी पुत्र लाखन सिंह यादव निवासी ग्राम खरेला थाना पूछ जनपद झांसी उम्र करीब 35 वर्ष टेंम्पू स्टैंड कोच कस्बा पूछ के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है इस मौके पर उप निरीक्षक सूरज शाक्य एवं कॉ 1839 दिग्विजय सिंह थाना पूछ जनपद झांसी की सक्रियता के चलते की कामयाबी यहां से
What's Your Reaction?