पुलिस द्वारा अभियान मुस्कान के तहत बिछड़े विक्षिप्त आंसू को परिजनों से मिलाया

Sep 4, 2024 - 06:55
 0  95
पुलिस द्वारा अभियान मुस्कान के तहत बिछड़े विक्षिप्त आंसू को परिजनों से मिलाया

 बुंदेलखंड प्रभारी के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

 पूछ ( झांसी )  माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस महोदय के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण माननीय गोपीनाथ सोनी के पर्यवेषण व क्षेत्राधिकारी महोदय हरिमोहन सिंह के निकट नेतृत्व एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जे 0 पी पाल थाना पूछ द्वारा गठित टीम ने अभियान मुस्कान के तहत अभियान चला कर गजराज सिंह पुत्र बाबूलाल मोबाइल नंबर 8423134842 89 ग्राम बडैरा ठनपुर जनपद झांसी के संरक्षण में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्त आशु गोरे पुत्र आत्माराम गोरे निवासी मनस पिपरी थाना गोरेगांव जिला हिंगोली महाराष्ट्र उम्र करीब 37 वर्ष टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो पूछ ताश के दौरान मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा बताए गए निवास स्थान व जनपद की जानकारी क़र टीम द्वारा जनपद हिंगोली महाराष्ट्र में उनके परिवार जनों से संपर्क किया गया तो बताया कि आंसू जो अर्ध विक्षिप्त होने के कारण होने के कारण अपने परिवार से 03 वर्ष पहले बढ़ गया था बताते चलें विक्षिप्त आशु को थाना पूछ से कॉ राहुल को हमराह ( साथ में) क़र विचित्र आशु गोरे को गृह जनपद महाराष्ट्र 0 1 सितंबर 2024 रवाना किया गया वहां पर विक्षिप्त के मामा संम्भाजी पुत्र दौलत निवासी इंगोली युगल पिपरी मोबाइल नंबर 8329 66 0906 एवं परिजनों में उत्तम बबन विजय निवासी मनस पिपरी थाना गोरेगांव जिला हिंगोली महाराष्ट्र के पुलिस स्टेशन गोरेगांव जिला हिंगोली महाराष्ट्र में सुपुर्दी मे दिया गया मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अपने परिवार से मिलकर काफी खुश हुआ तथा पारिवारी जनों द्वारा बताया गया यह करीब 0 3 वर्ष पहले घर से निकल गए थे जिनको हम लोगों ने काफी खोजने का प्रयास किया पर नहीं मिले और परिवारी जनों ने जालौन पुलिस की भरि भरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow