राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने गौशाला में भूसा दान करने वाले किसानों को सम्मानित करने पर जताया आभार
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया, 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अजीतमल एडियो एजी (एग्रीकल्चर) राजेन्द्र सिंह सेंगर सहित क्षेत्र के सात उन किसानों को मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक के सतेन्द्र सेंगर द्वारा सम्मानित करते हुये सतेन्द्र सेंगर ने बताया कि जिला औरैया के अजीतमल बिकास खण्ड क्षेत्र के किसानों ने 105 कुंटल भूषा निःशुल्क दान देकर आवारा गौवंशो का भरण करने का सराहनीय कार्य किया है, जिसमें राजेन्द्र सेंगर सहित क्षेत्र के संतोष तिवारी हैदलपुर ने 40 कुंटल, गौरव बिश्नोई, सराय टड़वा ने 14 कुंटल, शिवकुमार शर्मा जगन्नाथपुर ने 15 कुंटल, ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा सिंह नि. लछमनपुर ने 16 कुंटल अमर सिंह परिहार जी पुत्र रामकिशोर ग्राम प्रधान यदुवंशपुर ने 10 कुंटल तथा राजकुमार ने 05 कुंटल व राकेश कुमार नि. सेगन पुठ्ठा ने 05 कुंटल भूषा निःशुल्क दान दिया है, जिन्हें मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर एवं बिक्रम सिंह जन सम्पर्क अधिकार की अगुआई में सिटी सिटी अतिरिक्त प्रदीप कुमार जी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया है, किसानों को सम्मानित करने पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ परिवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
What's Your Reaction?