मलंगा नाला की खुदाई पूर्ण कराने के लिए एस डी एम को दिया पत्र
कोंच (जालौन) मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है और सरकार ने मानसून के पहले ही जल निकासी को दुरुस्त करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए थे लेकिन अपने कार्यों में हीला हवाली के लिए प्रसिद्ध नहर बिभाग हमेशा कुम्भकर्णीय नींद सोता रहता है और उसे सरकार का भय भी नहीं है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री क्षेत्र का है जहां नहर बिभाग द्वारा मलंगा नाला की खुदाई मार्च महीने में करायी जा रही थी और यह कार्य पड़री गुरावती पचीपुरा आदि ग्रामों तक होनी थी लेकिन बिभाग के जे ई ने पड़री से गुरावती के बीच मलंगा नाला की खुदाई नहीं कराई और अधूरा कार्य छोड़कर चले गए जबकि मलंगा नाला का पानी ओवर फ्लो होकर खेतों में पहुंच जाता है जिससे सैकड़ों किसानों को भारी क्षति पहुंचती है उक्त के सम्बंध में ग्राम पड़री निवासी सुशील कुमार पुत्र हरगोविंद ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए मलंगा नाला की खुदाई पूर्ण कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?