उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में आई 32 शिकायतें, मौके पर केवल दो का निस्तारण
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें महज 32 शिकायते आई है जिसमे 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया है।
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन द्वारा माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को तहसील स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सभी विभागो के जिम्मेदार मौजूद रहकर समस्याओं का समाधान करते हैं लेकिन विगत कुछ वर्षो से समस्याओं का समाधान न होने के चलते जनता का मोह अब ऐसे दिवसों से भंग होने लगे हैं। शनिवार को भी उपजिलाधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना गया इस दौरान 32 शिकायतकर्ताओ ने अपनी शिकायते दर्ज कराई है। इस दौरान 2 शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया है। समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार नीलमणि, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हुसैन,नगर पालिका परिषद के जेई ब्रजेन्द्र सँखवार, रेंजर संजय यादव सहित सभी विभागीय जिम्मेदार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?