प्राप्त शिकायती के निस्तारण में असंतोषजनक फीडबैक मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई -डीएम चांदनी सिंह
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/ जालौन जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा की अध्यक्षता में तहसील जालौन में संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों को तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा किरण से कार्टून वार्ड समस्याओं का निस्तारण शासन के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए संपूर्ण थाना दिवस में 45 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 3 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत के निस्तारण में संवेदनशीलता दिखाएं और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समस्याओं का समय बद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि फरियादियों द्वारा दिया गया शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण में कराई जाएगी शिकायत के निस्तारण में असंतोषजनक फीडबैक मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी डॉलर कार्य संपूर्ण थाना दिवस में लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण में दी गई है खुशी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंउन्होंने यह भी कहा है की शिकायत के निर्देश कारण के साथ-साथ शिकायतकर्ता भी अपनी शिकायत से संतुष्ट रहना चाहिए इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा जिला अधिकारी सुरेश कुमार परियोजना निदेशकसेवाकांत द्विवेदी जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार गौतम व तहसीलदार सौरभ आदि शहर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद है
What's Your Reaction?