कीमती भूमि को राज्य सरकार में दर्ज कराने के लिए दिया पत्र
कोंच(जालौन) ग्राम धंतोली निबासी राम कुमार पुत्र सरयू प्रसाद ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक प्रार्थना पत्र प्रभारी अधिकारी को देते हुए वताया कि वर्ष 1987 में मौजा पड़री स्थित भूमि संख्या 348 रकवा 7.88 एकड़ में खातेदार राजेन्द्र सिंह पुत्र मटरू ने उक्त भूमि संख्या से 0.50 डि. रकवे का बिक्रय नंद किशोर व महेंद्र सिंह व चंद्रभान सिंह पुत्र गण मंशाराम निवासी ग्राम विरगुवां बुजुर्ग परगना कोंच के हक में निष्पादित किया गया था उक्त बैनामा धारा 168 एल आर एक्ट के प्रवधान के विरुद्ध होने के कारण शून्य था जिसे राज्य सरकार में निहित होना चाहिए था लेकिन राजस्व अधिकारियों ने गलत नामांतरण करते हुए क्रेतागण के पक्ष में नामांतरण कर दिया उक्त के सम्बंध में 6 अगस्त 2022 को तहसील दिवस को उक्त वेशकीमती भूमि को राज्य सरकार में दर्ज कराने के लिए पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई राम कुमार ने प्रभारी अधिकारी से उक्त भूमि को राज्य सरकार के पक्ष में दर्ज किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?