हिदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष ने घोषित किया कालपी नगर अध्यक्ष

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन नगर के अदलसरांय मुहल्ले में स्थित भूरेश्वर मन्दिर में हिन्दू जागरण मंच की बैठक में जिलाध्यक्ष ने मंच का कालपी नगर अध्यक्ष घोषित किया !
प्राप्त खबर के अनुसार भूरेश्वर मन्दिर में छंगे आश्रम के मंहत आचार्य मनीष पाण्डेय की अध्यक्षता में हिन्दू जागरण मंच की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पधारे मंच के जिलाध्यक्ष नीलाभ शुक्ला ने लम्बे समय से रिक्त कालपी नगर अध्यक्ष की घोषणा की और करन सिंह अहिरवार के हाथों नगर की बागडोर सोंपते हुए नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया ! सभी उपस्थित सदस्यों ने नव नियुक्त नगर अध्यक्ष करन सिंह अहिरवार को शुभकामनाएं दीं !
मनोनयन के बाद नव नियुक्त अध्यक्षता करन सिंह अहिरवार ने कहा कि जिलाध्यक्ष नीलाभ शुक्ला के निर्देशन में संघठन के प्रति पूर्ण रुप से समर्पित होकर कार्य करेंगे और अपने पद एवं दायित्व का सच्चे मन से इमानदार और पूरी लगन के साथ निर्वहन करेंगे ! और मंच के दिशानिर्देश पर जल्द ही कार्यकारणी का गठन कर जिलाध्यक्ष को सोंप देंगे !
कार्यकृम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य मनीष अवस्थी ने कहा कि आगामी 27 तारीख को मंच की ओर से अखंड भारत दिवस मनाया जाएगा जिसमें सभी जन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ! उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सोनू महाराज , शिवम सविता,राकेश दादा, रामआसरे सोनी, नितिन सोनी, सुशील साहू, अवधेश सिंह, आकाश राठौर, बाबू यादव, लाला यादव, सोनू प्रजापति, पहलाद ठाकुर, अंकित पाटकर, दीपू निषाद, आशीष निषाद, विकास ठाकुर, अंकित ठाकुर, बीरू भाई, बउआ सिंह, आलोक सविता, शशिकांत, डा. सोनू ओमरे, रविकांत, कुलदीप यादव, विजय कुमार, चतुर सिंह, आकाश यादव, जितेंद्र कुमार, बबलू सोनकर, आशा राम, कोमल, पवन प्रजापति,रवि, अर्पित ठाकुर, रंजीत यादव, रंजीत उरई,बंटी पांडे, सहित आधा सैकडो़ कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
What's Your Reaction?






