नवीन फल सब्जी मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष बने बारिश राईन एवं उपाध्यक्ष बने रामानंद कुशवाहा लम्बरदार

कोंच जालौन- नवीन फल सब्जी मंडी व्यापार समिति की एक बैठक यासीन राईन के मकान में में सम्पन्न हुई जिसमें विस्तृत चर्चा के उपरांत नवीन फल सब्जी मंडी व्यापार समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से समिति का अध्यक्ष एड बारिश राईन और मंत्री यासीन राईन को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर रामानंद कुशवाहा कोषाध्यक्ष पर पद इस्माईल राईन सहामंत्री पद पर यूनिस राईन को और मीडिया प्रभारी पद पर जीशान राईन पत्रकार को नियुक्त किया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में हाजी सुलतान राईन राशिद राईन, इकबाल राईन, हमीद राईन, रफीक राईन, समसू राईन, जमील अहमद, पप्पू मानसिंह, जगदीश कुशवाहा, यूसुफ, अजीज, गुल्ले मंसूरी, हाजी सफी राईन, को स्थान दिया गया। इस दौरान सरपरस्ती कर रहे हाजी आफाक अहमद हाजी अयूब राईन, अफसर भाई,हमीद प्रधान, नवीबक्स, जुम्मन नेता, सत्तर नेता, बली मोहम्मद , हाजी अख्तर, अब्दुल कदीर राईन,रज्जाक राईन, शकील नेता सहित तमाम सजातीय बन्धु मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






