सर्पदंश में नातिन की मौत की खबर सुनकर दादी की हुई हार्ट अटैक से मौत

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी मामा के घर रहकर पढाई कर रही कक्षा 9 की छात्रा की रविवार को सर्प दंश से मौत हो गई।इस बात की जानकारी उसकी दादी को लगी तो दिल का दौरा पड़ने से उनकी भी साँसे थम गयी।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीरामपुर निवासी वीर सिंह यादव की बहिन की पुत्री प्रियान्शी उसके घर पर रहकर नगर में स्थित एसपी बालिका इण्टर कालेज में कक्षा 9 में पढती थी तथा बीती शाम को वह खाना खाकर सो गई थी सुवह वह चारपाई पर वेसुध पडी थी और साँप भी आसपास मौजूद था। आनन फानन उसे अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था। ग्राम निवासी आजाद भगत सिंह के अनुसार नातिन की मौत की जानकारी जैसे ही उसके पैतृक गांव बिरौरी कोच पहुँची तो उसकी दादी की हार्ट अटैक से मौत की खबर है। वही घर में एक साथ दो दो मौत होने से घर तथा रिश्तेदारी में लोग घटना से गमजदा है। एसपी बालिका इण्टर कालेज की देखरेख कर रही शैल विश्नोई के अनुसार छात्रा की मौत की जानकारी पर विधालय परिवार भी दु:खी है। सोमवार को विधालय परिसर में शोकसभा का आयोजन कर उसे श्रद्धांजलि भी दी गई है।
What's Your Reaction?






