बाईक फिसलने से बालक गंभीर रूप से धायल

Aug 24, 2023 - 17:59
 0  168
बाईक फिसलने से बालक गंभीर रूप से धायल

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन। मामला जनपद जालौन की कालपी कोतवाली के ऊसरगांव के पास का बताया जा रहा है जहां आज दोपहर 1 बजे बाईक सवार जितेंद्र सिंह चंदेल पुत्र युवराज सिंह चंदेल निवासी ग्राम गढगुवा ब्लॉक महेवा अपनी छोटी बहिन का प्रवेश पत्र लेने एम जे एच डिग्री कॉलेज आटा से वापस अपने घर की ओर आ रहा था। तभी उसरगांव के पास अचानक उसकी बाईक फिसल कर अनियंत्रित हो गई। जिससे बाईक सवार युवक हाइवे किनारे बनी खंती में जा गिरा और बेसुध हो गया। काफ़ी समय बाद जब राहगीरों ने उसे बेहोश पड़ा देखा तो उन्होने 112 को सूचित किया। एंबुलेंस घायल बाईक सवार बालक को उपचार के लिए सामूदायिक स्वास्थ केंद कालपी लाई । जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। धायल युवक के मोबाईल से परिजनो को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंच कर बालक का ईलाज कराया । सड़क हादसे में जितेंद्र सिंह के शरीर में काफ़ी गंभीर चोट आई है। लेकिन डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। परिजन उसे इलाज करा कर वापस घर ले गए है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow