ओसीबी मसीन में खराबी तथा तार टूटने से बिजली आपूर्ति गड़बड़ाई
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन भीषण गर्मी तथा ओवरलोड के कारण विद्युत के उपकरण तथा लाइनों में खराबी होने के मामले बढ़ने लगे हैं। फल स्वरुप बिजली की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। विद्युत सब स्टेशन कालपी में स्थापित किला घाट फीडर की ओसीबी मशीन दो बार खराब होने तथा हाई टेंशन लाइन का तार टूटने की वजह से कालपी नगर की बिजली सप्लाई की व्यवस्था खराब रही।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक विधुत सब स्टेशन कालपी में स्थापित क़िला घाट फीडर की ओसीबी मसीन में पहले दोपहर को खराबी पैदा हो गई। इसी प्रकार निकासा रोड में हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज के निर्देशन में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की टीम के द्वारा ओसीबी मसीन तथा हाइटेंशन लाइन के तार को सुधारा गया।देर शाम बिजली की सप्लाई शुरू की गई तो 10 मिनट सप्लाई चलने के बाद फिर से दोबारा फाल्ट आ गया। ओसीबी मशीन की कमी को सुधारने के लिए जूनियर इंजीनियर जितेंद्र सहित विभागीय कर्मचारी छूट रहे।इसी तरह कई बार फाल्ट आने से किला घाट फीडर तथा टाउन फीडर की सप्लाई में आंख मिचौली चलती रही। भीषण गर्मी की दोपहर को जनता को बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ा।
फोटो - तार ठीक करने में जुटे कर्मचारी
What's Your Reaction?