कार्यक्रम अधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित दो कैमियो के खिलाफ की कार्रवाई

Aug 24, 2023 - 18:30
 0  164
कार्यक्रम अधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित दो कैमियो के खिलाफ की कार्रवाई

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम रहिया , रंगोली, सरसौखी विकासखंड डकोर एवं उकासा भदरेखी विकासखंड कदौरा में संचालित 08 आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान केंद्र संचालन में पायी गयी कैमियो लापरवाही के दृष्टिगत ग्राम रंगोली की ममता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय रोका गया निरीक्षण में ग्राम रहिया में विभागीय भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जो निरीक्षण के समय खुल पाया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति पाई गयी आंगनवाड़ी सहायिका का पद रिक्त है ग्राम रंगोली के विभागीय भवन में दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैंजो निरीक्षण के समय दोनों केंद्र खुले पाए गए हैं प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पर श्रीमती ममता कार्यकत्री अनुउपस्थित थी केंद्र का संचालन सहाय का श्रीमती कपूरी द्वारा किया गया जा रहा हैकेंद्र पर छह बच्चे उपस्थित थे दूसरे केंद्र पर कर कटरी का पद रिक्त होने के कारण सहायिका श्रीमती राम जानकी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिस पर राम जानकी तो उपस्थित थी लेकिन केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती ममता देवी का का चल माह का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोका गया है ग्राम सरसौखी मैं विभागीय भवन में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है जो निरीक्षण के समय खुल पाया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थिति पायी गयी केंद्र पर मात्र तेरा बच्चे तो उपस्थित पाये गये ग्राम उकासा में विभागीय भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जो निरीक्षण के समय बंद पाया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सुभद्रा केंद्र पर अनुपस्थित पाई गई एवं सहायिका का पद रिक्त है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका गया ग्राम पडरेकी में विभागीय भवन मेंतीन आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जो निरीक्षण के समय केंद्र खुले पाए गए प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पर श्रीमती अशोक कुमारी द्वारा संचालित किया गया है सहायता का पद रिक्त है द्वितीय केंद्र का संचालन रेन बसेरा आवास में आं बा कार्य कटरी श्रीमती पुष्पा देवी एवं सहायिका शिवकुमारीद्वारा संचालित किया जा रहा है तथा तृतीय केंद्र विभागीय भवन में सहायिका श्रीमती संतोषी द्वारा संचालित किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियोंसहायिकाओं को निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर विभागीय एड्रेस में उपस्थित होकर नियम अनुसार केंद्र का संचालन करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिया जाए संभव अभियान के अंतर्गत नियम अनुसार गतिविधियों का आयोजन कराया जाता था आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को वीएचएसएनडी सत्र पर लाइन वह उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए चिन्हित सैम श्रेणी के बच्चों को ई कवच पर फीड कराया जाये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow