तुलसी जयंती पर साहित्य सभा की काव्य संध्या ने श्रेष्ठ गीतकार एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद गौतम को किया सम्मानित

Aug 24, 2023 - 18:24
 0  74
तुलसी जयंती पर साहित्य सभा की काव्य संध्या ने श्रेष्ठ गीतकार एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद गौतम को किया सम्मानित

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई /जालौन उत्तर प्रदेशसाहित्य सभा जनपद जालौन निकाय द्वारा तुलसी जयंती पर एक काव्य गोष्ठी मुशायरा रामनगर अजनारी रोड स्थित सभा के अध्यक्ष अनुज भदौरिया के आवास पर वरिष्ठ क्षेत्र कार्य यज्ञ दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेंद्र जी के मुख्य आतिथ्य मैं हुई

गोष्ठी की शुरुआत प्रिया श्रीवास्तव दिव्यांग की सरस्वती बन्ना और अख्तर जलील की नाते पाक से हुई सभा के जिला संयोजक सफी कुर्रेरहमान कशफी और सभी कलमकारों ने वरिष्ठ गीतकार विनोद गौतम जी को स्मृति चिन्ह औरसोल बढ़कर सम्मानित किया गोष्ठी के दौरान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर काव्य पाठ रोककर देश के लिए गौरव में पाल पर तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया बधाई दीफिर शुरू हुआ गीत गजलों का दौर काव्य पाठ की शुरुआत ब्रह्म प्रकाश ने पढा मिटे संकल्प संताप आप क्या करते हैं बंधन दे आशीष बने जीवन को उपवन सिद्धार्थ त्रिपाठी ने पढ़ा कोख में सब मोड़ी मारें बहुएं किन्हें बनाहें बिना मोडीयन के हम कैसे बत्रा बित्री गाहें शिरोमणि सोनी ने पड़ा हे शिवाय शंकराय तू महेश राय तू 

अनादि तू आनंद कामेश्वर राय किरपारामा किरपालु ने पढ़ा मुल्क में झूठ की फी सेल हो गई है सच्चाई शायर अख्तर जलील ने पड़ा जिन चिरागों ने बुजुर्गों की बात मानी है उन चिरागों पे हवाओं की मेहरबानी हैसंचालन कर रहे अनुज भदौरिया ने पढ़ा मेरे आंगन में तुलसी मेरे मन में तुलसी जो अक्षुण रखे हैं अब तक मर्यादा रघुकुल की संयोजक कशफी ने पढ़ा खाने को आज तक कवि शहर हुए बहुत दूजा ना कोई मीर हुआ है डॉक्टर अमरेंद्र ने पढा जिनके आंगन में बेटियां होगी तीर्थ से कम नहीं वह घर होगा वरिष्ठ शायर अब्बासी सखी साहब ने पढ़ा जिनपे लुटा चुका था मैं दुनिया की दौलतें उन वारिसों ने मुझे कफन नाप कर दिया वरिष्ठ सम्मानित गीतकार विनोद गौतम जी ने पढ़ा चरित्र बस राम का गाकर अमृत वारसा गए तुलसी अध्यक्षता कर रहे जिले के वरिष्ठ साहित्यकार यज्ञ दत्त जी ने अपने उद्ब बोधन के बाद पढा कर्म जीवन है तथा आलस्य निष्कृता मरण है दोष तो कुछ भी नहीं है बस बदलता है आवरण है इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी रचनाएं पढ़ी अंत में संयोजक कशफी अध्यक्ष अनुज भदोरिया ने सभा का आभार व्यक्त किया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow