यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से बढ़े सब्जियों के भाव

Aug 4, 2024 - 18:57
 0  133
यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से बढ़े सब्जियों के भाव

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी /जालौन आज कल सब्जियों के भाव बढ़ने से बाजारों में आग लगी हुई हैं आम आदमी के जेब में इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है दर असल ऐसा इसलिए हो रहा है कि कालपी नगर में यमुना नदी के किनारे किनारे हजारों किसान कछुआरी बनाकर खीरा, ककड़ी, चुकंदर, हरी धनिया, लौकी, तोरई, प्याज,मिर्च, टमाटर आदि सब्जी बोए हुए थे लेकिन बरसात के मौसम में यमुना नदी का अचानक जल स्तर बढ़ जाने से किसानो द्वारा नदी के किनारे बोई हुई सब्जियों के खेतों में पानी भर जाने से पूरे खेत पानी में डूब गए हैं और खेतों के पानी में डूब जाने के कारण एकदम से बाजारों में सब्जियों का बंद हो गया हैं और अब सब्जियां दूसरे शहरों से या ग्रामीण क्षेत्रों से नगर में आ रहीं हैं जिससे सब्जियों का बाजार तक आने का ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है आप सब को पता ही हैं कि अगर ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ेगा तो सब्जियों के भाव बढ़ेंगे ही और जब तक बरसात चलेगी तब तक यमुना नदी का जल स्तर भी कम नहीं होगा तब तक सब्जियों के भाव कम होने के आसार भी कम दिखाई दे रहे हैं नदी के किनारे सब्जी बोने वाले किसानों से बात करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सब्जी न हो कारण सब्जियों के भाव अभी और बढ़ेंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow