कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जा रही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं कालपी कॉलेज कालपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जा रही है। शुक्रवार को 6 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षाएं छोड़ी गई है। कालपी महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. सोम चौहान ने बताया के कालपी महाविद्यालय तथा मधु टंडन महिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों का कालपी कॉलेज कालपी के परीक्षा केंद्र में सेमेस्टर परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को प्रातः कालीन पाली में 109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जबकि छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें बीएससी वनस्पति विज्ञान तथा एमए हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीति शास्त्र विषयों की परीक्षा हुई है। शाम की पाली में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के माइनर विषय शारीरिक शिक्षा एवं योग की परीक्षा में 55 छात्राओं ने हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। केंद्र व्यवस्थापक एवं प्राचार्य डॉ. सूर्य नारायण सिंह की देखरेख में डॉ. डीपी सिंह, सुधा गुप्ता, मधु तिवारी, बृजेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, डॉ. राधा रानी, डॉ. विनीत कुमार चतुर्वेदी, डॉ.शैलेंद्र, प्रवीण कुमार के द्वारा मुस्तादी से ड्यूटी दी जा रही है। परीक्षा केंद्र में व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
फोटो- परीक्षा में हिस्सा लेते परीक्षार्थी
What's Your Reaction?