पूर्ति निरीक्षक ने तीन मॉडल शापों को कोटेदारों को किये हस्तांरित

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा कालपी तहसील क्षेत्र में निर्मित कराई गई तीन अलग-अलग ग्रामों की मॉडल शॉप उचित दर की दुकानों का बुधवार को विधिवत ढंग से लोकार्पण करके कोटेदारों को हस्तगत कर दी गई है। उपभोक्ताओं को सरकारी खाद्यान्न के लिए सुविधा होने लगेगी।
बुधवार को महेवा विकास खंड के ग्राम हिम्मतपुर में नवनिर्मित मॉडल शॉप उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र का गांव की एक छात्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा समस्त स्थानों में मॉडल शॉप का निर्माण कराये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में निर्मित सभी मॉडल शॉप को कोटेदारों को हस्तेरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में मॉडल शॉप में जन सुविधा केंद्र के रूप में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बुधवार को हिम्मतपुर के कोटेदार अजब सिंह, तहारपुर के कोटेदार किशन चंद तथा उरकरा कला की कोटेदार उषा देवी को मॉडल शॉप हस्तांतरित कर दी गई हैं। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक सुभेन्द्र तिवारी, नितिन शर्मा, ग्राम प्रधानों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






