प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ
रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उसके उद्देश्यों को प्राप्त करने में अभिभावकों, प्रबुद्धजनों एवं जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए शुक्रवार गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक के बीईओ विनय चौधरी के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैना बुलंद व गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सहियापुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार एवं विशिष्ट विशिष्ट डायट प्रवक्ता विजय निगम रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रअ मोहम्मद फिरोज एवं सहियापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रअ ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय चौधरी ने शिक्षक चौपाल के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा किया। बीईओ ने कहा कि अभिभावकों एवं जन समुदाय की भारी उपस्थिति परिषदीय विद्यालयों की बेहतर शिक्षण व्यवस्था दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता और मन से काम किया जाय तो निश्चित तौर पर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने "सफल होना है तो कदम भारी रख, बाहर निकल तूफानों से यारी रख।
कदम -कदम पर मिलेंगी मुश्किलें ये तय है, पर तू निरंतर अपना सफर जारी रख, तू निरंतर अपना सफर जारी रख शेर के साथ शिक्षा चौपाल का समापन किया।
ग्राम प्रधान सहियापुर गोपीनाथ वर्मा, एवं समाजसेवी सीताराम मौर्य, एआरपी वीरेंद्र बहादुर ,राम प्रीत, काशी राम रश्मि त्रिपाठी
प्रेम चंद शर्मा, मोहम्मद हारून, शिव कुमार, रश्मि त्रिपाठी, सुशील कुमार गुप्ता, रघुवंश शुक्ला, लाल बहादुर, जग मोहन,मनोज कुमार, भुवनेश्व कुमार, मोहित, गंगा राम समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक शिक्षिक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?