बैट्री रिक्शा शोरूम का फीता काटकर पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

कोंच(जालौन) मुहल्ला पटेल नगर पंजाब नेशनल बैंक के सामने दिन सोमवार को खालसा बैट्री रिक्शा कम्पनी शो रूम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने फीता काटकर किया उक्त कार्यक्रम में सर्व प्रथम ई रिक्शा शोरूम के डीलर हाजी दिलशाद अंसरीं मौलाना जावेद हाजी नासिर सेठ हाजी सुल्तान राइन ने पालिकाध्यक्ष का माल्यार्पण कर साल उड़ाकर स्वागत किया इस दौरान वृजनन्दन नगाइच यासीन राईन बस यूनियन अध्यक्ष मल्लू शाह शहीम अंसरीं वाहिद अंसारी रिजवान अंसारी इरशाद अंसारी हसीन अहमद आदिल अंसारी अयाज अंसारी सन्तोष पहारिया जाफर मंसूरी हाफिज वाहिद अंसारी हामिद अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






