कलयुगी पुत्र ने पिता की कर दी मारपीट,दर दर भटकने को मजबूर हुआ पिता

May 13, 2025 - 18:44
 0  98
कलयुगी पुत्र ने पिता की कर दी मारपीट,दर दर भटकने को मजबूर हुआ पिता

कोंच (जालौन) समय का पहिया कब किसे कहाँ ले जाये यह कहा नहीं जा सकता क्योंकि कलयुग अपना असर दिखाने लगा है और इस कलयुग में एक पुत्र ने गलत आचरणों के चलते अपने ही पिता की मारपीट कर दी और उन्हें घर से बेघर कर दिया अब वह दर दर भटक रहा है।

           मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर का है जहाँ मुन्ना उर्फ जगमोहन पुत्र राधे श्याम ने गलत आचरण के चलते दिनांक 12 मई 2025 की शाम को अपने पिता राधे श्याम की मारपीट कर दी और जो भी बचाने आया उक्त ने उसे भी मारापीटा जब इसकी जानकारी ओम नारायण को हुई तो उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के आने के पहले ही मुन्ना भाग गया और पुलिस के जाते ही घर आ धमका और जान से मारने की धमकी देते हुए पिता व भाई ओम नारायण की पत्नी व बच्चों को घर से निकाल दिया और घर में घुसने नहीं दे रहा है ऐसे में पूरा परिवार मुन्ना के भय के कारण रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए है वहीं ग्राम में बेजुवान जानवर भी भूखे प्यासे बंधे हुए हैं जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है उक्त के सम्बंध में मुन्ना के भाई ओम नारायण ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए घर मे प्रवेश दिलाये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow