मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
उरई (जालौन)। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन व जिलाधिकारी चांदनी सिंह, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम एवं योजना के लाभार्थियों को प्रति चेक का वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी एवं अभिभावकों ने देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा सम्मान और स्वास्थ्य को उन्नत एवं समृद्धि बनाने की दिशा में पूरी संवेदनशीलता के साथ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयासरत है, जिसका प्रभाव जमीनी स्तर पर दिख रहा है।
इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बेटियों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप मिठाई एवं राखी भेंट करते हुए उन्हें रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। जनपद की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की 2362 बालिकाओं को इस योजना से आचारित करते हुए धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। बेटियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योजना के माध्यम से न सिर्फ हमारा करियर समझ रहा है बल्कि इसके माध्यम से हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का हृदय से बधाई देते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनडी शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति, महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, संरक्षण अधिकारी जूली खातून, अलकमा अख्तर, वन स्टॉप केंद्र की प्रवीण आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?