विद्यालय में शिक्षकों ने राखी बनाने तथा बांधने की हुनर देकर जागरूक किया
कालपी जालौन भाई एवं बहन के प्रेम के प्रतीक का त्यौहार रक्षाबंधन कालपी में हर्षोल्लाह एवं धूमधाम पूर्वक मनाया गया। घरों से लेकर विद्यालयों तक में बच्चों ने राखी बांधने की होड़ लगी रही।
बुधवार को दयानन्द बाल विद्या मंदिर कालपी में अध्यनरत छात्र - छात्रओ को राखी बनाने के गुण देकर विद्यालय मे कार्यरत अध्यापिकाओं द्वारा सिखाकर जागरुक किया। इस दौरान शिक्षिकाओ ने राखी बनवाई गई और बच्चो ने एक दूसरो को राखी भी बंधवा कर शुभकामनायें दी गई। रक्षाबंधन का पर्व शुरू होते ही राखी तथा मिठाई की दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही। टरननगंज बाजार, ज़ुल्हैटी मार्केट आदि स्थानों में मिठाई तथा राखी खरीदने वालों की भीड़ बनी रही। दूर दराज से महिलाओं ने आकर अपने-अपने भाइयों की कलाई में राखियां बांधकर लम्बी उम्र की कामना की तथा शुभकामनाएं दी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन पर्व धूमधाम पूर्वक बनाया गया।
फोटो -दयानंद विद्यालय में राखी बांधते बच्चे
What's Your Reaction?