मंगला काली मंदिर में हुआ पौधरोपण अभियान का समापन

Sep 3, 2023 - 18:02
 0  80
मंगला काली मंदिर में हुआ पौधरोपण अभियान का समापन

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक स्थलों को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान विगत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से निरंतर चलाया जा रहा है, आज दिनांक 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे समिति के सदस्यों द्वारा औरैया नगर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर बीहड़ में स्थित सिद्ध पीठ महामाया मंगला काली मंदिर परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत समिति के सदस्यों ने सिद्ध पीठ मां मंगला काली माता की पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण करने के उपरांत मंदिर परिसर में सिंदूर, पारिजात, गुड़हल व अश्वगंधा आदि दुर्लभ औषधियों के पौधों का पौधारोपण किया, पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर के पुजारी जी को सौंपी गई। अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि प्राकृतिक धरोहर से अनावश्यक छेड़छाड़ करने पर तमाम प्राकृतिक आपदाओं के कहर का संकेत पर्यावरण असंतुलन के रूप में हम लोगों को देखने को मिल रहा हैं, फिर भी हम लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग नहीं है, हम लोगों को प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्रों, मार्गो व मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों सार्वजनिक पार्कों आदि स्थानों पर पौधारोपण व लोगों के मनपसंद के पौधों का वितरण समिति द्वारा किया गया, 5100 पौधों के लक्ष्य को पूरा करते हुए आज समापन समारोह तक 5225 पौधों का पौधारोपण पूर्ण किया गया, विभिन्न स्थानों पर किए गए पौधों की देखभाल समिति की सदस्यों द्वारा अनवरत की जा रही है, आज मंगला काली मंदिर पर पौधारोपण करने के उपरांत जीवनधारा पौधारोपण अभियान का समापन कर दिया गया। जीवनधारा पौधारोपण अभियान में दूर दराज से विभिन्न प्रकार के पौधों को उपलब्ध कराने व पौधारोपण अभियान में तन्मयता से सहयोग करने में मनीष पुरवार (हीरु) का सराहनीय योगदान रहा, समिति द्वारा मनीष को पर्यावरण योद्धा के रूप में माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। पौधारोपण व जीवनधारा पौधारोपण अभियान समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल, हिमांशु चतुर्वेदी, अर्पित गुप्ता, हिमांशु दुबे पत्रकार, संस्कार अग्रवाल व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow