महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" की आवश्यक बैठक आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को शाम 4 बजे क्रॉनिक एकैडमी (फूलमती मंदिर के पीछे), औरैया में संपन्न हुयी, बैठक की अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा ने की। बैठक में प्रमुख रूप से "सखी ग्रुप" के वार्षिक चुनाव 2023-24 व कार्तिक माह में होने वाले तुलसी विवाह आयोजन पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया, शाखा की अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक महिला में असीमित क्षमताएं हैं, संगठन की व्यवस्था के अनुसार महिला शाखा का चुनाव हर वर्ष-माह अक्टूबर में किया जाता है जिससे प्रत्येक सदस्य को आगे बढ़कर जिम्मेदारी के साथ सामाजिक कार्यों को करने का अवसर व अनुभव मिल सके, तदोपरांत नई कार्यकारिणी की देखरेख में तुलसी विवाह का आयोजन धूमधाम से कराया जाता है, उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर यदि कोई जरूरतमंद परिवार ग्रुप के माध्यम से विवाह करना चाहता है तो वह एक माह पूर्व समिति में अपने वैवाहिक जोड़े का रजिस्ट्रेशन कराकर जन- सहयोग निःशुल्क विवाह का लाभ ले सकते हैं। बैठक में प्रमुख रूप से "सखी ग्रुप" की संरक्षक लक्ष्मी बिश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, शशी गुप्ता, अनीता पोरवाल, नीलम बिश्नोई, महिमा अग्रवाल, शांती गुप्ता, एकता गुप्ता, पूजा पोरवाल, बबिता पुरवार, दामिनी गुप्ता, आरती दुबे, गुड्डन गुप्ता, मंगला शुक्ला आदि सदस्य मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?