एसडीएम सीओ के समक्ष प्रस्तुत हुई 37 शिकायतें, 5 मामले मौके पर निपटे

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) शनिवार को क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 37 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर मात्र 5 मामले निपटाये गये। जिसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग के शामिल हैं।
स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सुनील सिंह निवासी ग्राम लोहरगांव आदि ने रामसिया के घर से सरकारी खंड़जा सड़क बनाने की मांग उठाई।उजमा परवीन निवासी मोहल्ला कागजी पुरा कालपी ने एक साल से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी डूडा कालौनी में आवास न देने की शिकायत की।लाल सिंह निवासी ग्राम महेवा ने पड़ोसियों द्वारा प्रार्थी के घर के पास कुयें की सड़क में कूड़ा करकट फेंकने की शिकायत की गई।राजू पाठक निवासी मोहल्ला कागजी पुरा ने शिकायत की है कि मुहल्ला जुनेदपुरा के भू खंड संख्या 3416 का पट्टा की। अवधि खत्म हो गई है। इसलिए पट्टा को निरस्त किया जाये।
एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।
समाधान दिवस में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी,नीलमणि सिंह, नगर पालिका के लेखाकार हरभूषण सिंह चौहान,कदौरा के रमेश यादव,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षा प्रभारी वृज भूषण तिवारी, मंडी सहायक शिवपाल सिंह,लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह,जल संस्थान के अवर अभियंता वासित अली, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज,
कालपी कोतवाली, कदौरा,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो - फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी
What's Your Reaction?






