सुशील ने आर्य कन्या इंटर कालेज में साधिकार नियंत्रक का पद संभाला

कालपी जालौन सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के अनुरूप आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज कालपी में साधिकार नियन्त्रक सुनील कुमार सरोज ने कार्य भार ग्रहण करके विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश देकर विद्यालय का पठन पाठन का कार्य ईमानदारी तथा लगनशीलता से करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय हो कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा नियुक्त कंट्रोलर सुशील कुमार सरोज राजकीय इंटर कालेज डकोर के प्रधानाचार्य है। सोमवार को विद्यालय आगमन पर शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों ने साधिकार नियंत्रक का स्वागत किया ।
फोटो - विधालय में साधिकार नियंत्रक का पद सम्भालने के दौरान सुशील कुमार
What's Your Reaction?






