जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा विपरीत असर, बड़ी संख्या में पहुंच रहे मरीज अस्पताल
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी गत कुछ दिनों से पड रही गर्मी का मानव स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ा है। बुखार खाँसी तथा अन्य आकस्मिक रोगों का शिकार होकर बडी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं जिसके चलते अस्पतालों में डाक्टरो के साथ दवा वितरण कक्ष के अलावा पर्चा काउन्टर पर लाईने लगी है।
वैसे तो आम दिनों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों के आने की संख्या 400 के पार रहती है लेकिन विगत कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही है। डाक्टर विशाल सचान के अनुसार वैसे भी इस मौसम में वायरल फीवर का प्रकोप रहता है लेकिन अब विगत कई दिनों से बरसात नही हुई थी जिसे तापमान भी काफी बडा चल रहा है जिसका विपरीत असर मानव स्वास्थ्य पर पडा है और बडी संख्या में लोग बुखार खाँसी और अन्य छोटी छोटी बीमारियो का शिकार हो रहे हैं। डाक्टर शेख शहरयार कहते हैं कि बीमार होने पर खुद डाक्टर न बने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकर जाँच के बाद ही दवा ले।डाक्टर के मुताबिक अभी कालपी तथा आसपास के क्षेत्रों में डेंगू वायरस से ग्रसित एक भी मरीज नही मिला है लेकिन फिर भी उन्होनें लोगों से कहाकि तेज धूप में घर से बाहर न निकले तथा सम्भव हो तो बाहर का भोजन न करे साथ ही कूलर में पानी जमा न होने दे जिससे डेँगू का मच्छर न पनपने पाये
मरीज के बहाने से बढ़ रही है पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर की संख्या
अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढी तो इसका फायदा डाक्टरों के साथ इस व्यवसाय से जुडे अन्य लोगों को भी मिलने लगा है आलम यह है कि सरकारी अस्पताल के आसपास ही तीन पैथलौजी और 5 मेडिकल स्टोर खुल गये हैं।जबकि अस्पताल में भी दवाओ के भण्डार के साथ आधुनिक लैव भी है लेकिन निजी लैवो में हो रही जाँचो से सवाल खड़े हो रहे हैं।
What's Your Reaction?